पठानकोट पुलिस ने विभिन्न मामलों में 7 आरोपी किए गिरफ्तार, 19.80 ग्राम चिट्टा, 58 बोतल शराब और ड्रग मनी सहित बाइक बरामद
पंजाब सरकार एवं पुलिस महानिदेशक, पंजाब के दिशानिर्देशानुसार नशा उन्मूलन के लिए 'ड्रग-फ्री पंजाब' अभियान के तहत पठानकोट पुलिस द्वारा नशा तस्करों/तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए दलजिंद्र सिंह, पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पठानकोट ने बताया कि उक्त विशेष अभियान के दौरान, पठानकोट पुलिस ने नशा तस्करों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 28 अप्रैल को मामले दर्ज किए। इस दौरान नशीले पदार्थ बरामद किए जिनमें 4 एफआईआर दर्ज की और 7 आरोपी गिरफ्तार किए, जिनसे 19.80 ग्राम हेरोइन बरामदगी की गई तथा ड्रग मनी 1200 रुपए, गैर-कानूनी शराब 58 बोतलें और एक वाहन बरामद किया गया।
5 लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया भर्ती
वहीं 5 व्यक्तियों को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। पठानकोट पुलिस नशा बेचने, तस्करी या अन्य अवैध कारोबार में शामिल दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। कोई भी मादक पदार्थ तस्कर पुलिस की नजर से बच नहीं सकेगा। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा करने और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता से आग्रह है कि वे किसी भी संदिग्ध मादक पदार्थ संबंधी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष, पठानकोट को 87280-33500 पर दें।