14 दिन से लापता तनुज को नहीं ढूंढ पाई सिरमौर पुलिस
गोलगप्पे बेचने वाले गरीब शाम सिंह के 14 दिनों से लापता जवान बेटे को खोज पाने में सिरमौर पुलिस नाकाम साबित होती नजर आ रही है। गरीब मां-बाप का बेटे की गुमशुदगी को लेकर रो-रो कर बुरा हाल है।
हैरानी तो इस बात की भी है कि शिकायतकर्ता श्याम सिह के द्वारा जिन संदिग्धों पर संदेह जताया गया था पुलिस उन्हें भी अभी तक डिटेन नहीं कर पाई है। लापता 23 वर्षीय तनुज की कोई भी खबर न मिलने को लेकर अभिभावकों को अब किसी बड़ी अनहोनी का डर सताने लगा पड़ा है।
मामला पहले कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अंतर्गत दर्ज हुआ था बाद में यह मामला सदर थाना के हवाले कर दिया गया है।
हालांकि सदर थाना पुलिस के द्वारा बस स्टैंड से लेकर दो सडका तक सीसीटीव फुटेज को खंगाला जा चुका है जहां पर नाहन से कुछ किलोमीटर दूर दो सड़का पर तनुज की अंतिम लोकेशन मिली थी।
सीसीटीवी फुटेज में वह चंडीगढ़ की और पैदल जाता हुआ नजर आ रहा है। मगर कुछ दूरी के बाद उसकी लोकेशन काला अंब तक किसी भी सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आती है।
पुलिस का मानना है कि संभवत दो सडका से कुछ दूरी आगे जाने पर वह किसी ट्रक में लिफ्ट लेकर गया हो ।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि तनुज के पास अपना कोई मोबाइल नहीं है जबकि वह अपने दोस्तों से संपर्क करने के लिए अपने पिता का मोबाइल ही इस्तेमाल करता था।
वही सवाल खड़ा यह भी उठना है कि क्या पुलिस के द्वारा तनुज के पिता श्याम सिंह का मोबाइल जांच में शामिल किया गया है या नहीं।
इसके साथ यह भी देखना होगा की तनुज अपने किन दोस्तों के ज्यादा संपर्क में रहता था। तनुज को नशे आदि का उपयोग करने वाला भी बताया जा रहा है।
वहीं जिला सिरमौर के पुलिस प्रमुख निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस पूरी संजीदगी की के साथ गुमशुदा को तलाश रही है। उन्होंने बताय कि गुमशुदा तनुज की गुमशुदगी को लेकर तमाम सीसीटीवी फुटेज जांच में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साथ लगता राज्य हरियाणा पुलिस को भी सूचित किया गया है। इसके अलावा पुलिस जंगल व नदी नाले के आसपास भी नजर बनाए हुए है।