हमाचल में बढ़ती जा रही है पर्यटकों की तादाद: शांता कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री शांता कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी के साथ हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस बार गर्मी अधिक पड़ेगी, इसलिए पर्यटक भी अधिक आएंगे। सरकार कुछ स्थानों में पर्यटकों की भीड़ अधिक होने की बजाए हिमाचल के अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों को जाने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा धर्मशाला और मैकलोडगंज में पर्यटकों की बहुत अधिक संख्या होने के कारण कई बार अव्यवस्था हो जाती है। धर्मशाला के बिलकुल निकट पालमपुर भी एक अति सुंदर पर्यटन नगर है। अटल बिहारी वाजपेयी जब विदेश मंत्री थे, तो वह पालमपुर आए थे और बर्फ से ढके हुए धौलाधार को देखकर बहुत अधिक प्रभावित हुए थे। उन्होंने मुझे कहा था कि बर्फ से ढके हुए पहाड़ का इतने निकट से इतना सुंदर नजारा दुनिया में बहुत कम जगह है। विवेकानंद ट्रस्ट के कायाकल्प में पूरे भारत से लोग आते हैं। बहुत से लोगों ने मुझे कहा था कि वह स्वस्थ्य लाभ के लिए तो आते ही हैं, परंतु पालमपुर में बर्फ से ढके हुए धौलाधार को देखने के लिए भी आते हैं। शांता ने कहा कि कारगिल के प्रथम शहीद कै. सौरभ कालिया की याद में बना हुआ सौरभ वन बिहार एक अति सुंदर पर्यटन बिहार है। यहां पर न्यूगल नदी के किनारे सुंदर बिहार और वोटिंग का आनंद लेने के लिए पर्यटक आते हैं। मई महीने से कई करोड़ रुपए से बन रही उत्तर भारत की पहली टॉय ट्रेन यहां शुरू होनी वाली है। उत्तर भारत में यह अपनी किस्म की पहली टॉय ट्रेन पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पालमपुर जैसे अति सुंदर स्थानों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयत्न करना चाहिए।