विश्व धरती दिवस पर डीएवीएन स्कूल ददाहू में प्रतियोगिताओं का आयोजन
विश्व धरती दिवस के अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में पहले विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग -अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और उसके बाद पूरे ददाहू क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी। कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों में कक्षा आठवी की छात्रा साक्षी ले प्रथम ,कक्षा सातवीं की छात्रा अद्विका ने द्वितीय, कक्षा आठवीं की छात्रा दीपिका ने तृतीय और कक्षा सातवीं की छात्रा दृष्या गोयल ने चैथा स्थान और कक्षा आठवीं की छात्रा अन्वी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा नौवीं से दसवी के विद्यार्थियों के समूह में कक्षा नौवीं के छात्र काव्या वर्मा ने प्रथम ,कक्षा दसवीं के छात्र विषाल वर्मा ने द्वितीय, कक्षा नौवी की छात्रा मेघा ने तृतीय और कक्षा नौवी की छात्रा पे्ररणा ने चैथा और कक्षा नौवी की छात्रा सुहानी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के समूह में कक्षा आठवी की छात्रा अनीषा ने प्रथम ,कक्षा आठवी की छात्रा नव्या ने द्वितीय और कक्षा सातवीं की छात्रा सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं से दसवी के विद्यार्थियों के समूह में निबन्ध लेखन में कक्षा दसवीं की छात्रा सुहानी ने प्रथम , कक्षा दसवीं की छात्रा आभा ने द्वितीय और कक्षा दसवीं की छात्रा नितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतियोंगितों के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने धरती संरक्षण पर ददाहू क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली का गंतव्य स्थान डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू से सम्पूर्ण ददाहू बाजार से होते हुए ददाहू तहसील से वापिस डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल तक रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेन्द्र गोयल ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापक -अध्यापिकाओं के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रमुख उद्येष्य पर्यावरण और धरती माता की रक्षा व संरक्षण के लिए विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिष्चित करना है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं कार्यक्रम भी इसी अभियान का एक हिस्सा है। भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगें।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी,अध्यापक धनवीर शर्मा, जितेन्द्र कुमार ,प्रियंका शर्मा, कुसुम शर्मा, हिमांषु चैहान, पूजा, रीना अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल उपस्थित थे ।