20 ग्राम चिट्टे सहित राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड
जिला मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार रात सुंदरनगर में पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को 20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने देर रात एक सूचना के आधार पर धनोटू थाना के तहत क्षेत्र में यह कार्रवाई अमल में लाई है। चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए धनोटू थाना के हवाले कर दिया गया है। बुधवार शाम को सुंदरनगर स्थित न्यायालय ने आरोपियों को पेश किया गया। जहां पुलिस की मांग पर न्यायालय ने आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति चिट्टे की बड़ी खेप के साथ मंडी की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने धनोटू में दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ के दौरान उनमें से एक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए जेब से एक पैकेट सड़क के किनारे फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस टीम की नजरों से छिप नहीं पाया। जांच के दौरान पैकेट से चिट्टा बरामद हुआ। इसका वजन करने पर वह 20 ग्राम पाया गया। इसके बाद टीम ने आरोपी गौरव कुमार पुत्र लीला राम और लोकेश कुमार पुत्र हीराराम निवासी गांव व डाकघर भंडारी तहसील सिकराई जिला दौसा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धनोटू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए थाना के हवाले कर दिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान नशे की खेप को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी।