पांवटा के गोंदपुर में अचानक गुजरों के डेरों में लगी आग
साहिब के जत्थेदारउपमंडलवटा साहिब के गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र के समीप करीब आधा दर्जन गुजरों के डेरे में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग भड़की, जिससे डेरे के अंदर रखा राशन, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, औजार समेत अन्य सभी आवश्यक सामान जलकर राख हो गया।
हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बेघर हुए अब इन लोगों को अपने गुजर बसर करने की चिंताएं सता रही है।मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवारों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे घुमन्तु गुर्जरों के डेरों में आगजनी की घटना सामने आई।
दमकल दस्तों द्वारा देर रात तक आग और कड़ी मशकत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। यहां अब आधा दर्जन परिवार बेघर हो गए हैं। जिन्हें खाने पीने समेत रहने के लाले पड़े है।
घरों में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया है। जिससे गरीब निर्धन घुमंतू गुर्जरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब उन्हें अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करने की भी चिंताएं सता रही हैं। उन्होंने प्रशासन से आगजनी में हुए भारी नुकसान का उचित मुआवजा देने की भी गुहार लगाई है।