तेज़ाब आंधी-तूफान ने सिरमौर में मचाई भारी तबाही, फसलों को भारी नुकसान
बीती रात सिरमौर जिले में आए तेज़ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। करीब रात 12 से 1 बजे के बीच हुई इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिला भर में अंधेरा छा गया। तूफान से जिले के 901 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए, जिससे सुबह तक पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रही
शहर और ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। नाहन के बस स्टैंड पर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि ददाहू क्षेत्र में एक गोशाला पर पेड़ गिरने से पशु घायल हुए। पांवटा साहिब और रोहनाट क्षेत्र में कच्चे-पक्के मकानों को नुकसान हुआ।
तूफान और ओलावृष्टि से ग्रीष्मकालीन फलदार पौधों और गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। कृषि और बागवानी विभाग के अनुसार अब तक 42 लाख रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है।
आंधी के कारण आमवाला-सेंवाला क्षेत्र के पास एक कार नेशनल हाईवे से फिसलकर खाई में जा गिरी, हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्रशासन ने दिखाई तत्परता, सुबह 10 बजे तक बहाल की कई सेवाएं
सिरमौर प्रशासन ने आपदा के तुरंत बाद राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिए थे। प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी और क्षति का प्रारंभिक आकलन भी पूरा कर लिया गया था।