कांग्रेस ने धकेला बाबा साहेब को राजनीतिक हाशिए पर: अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का उत्पीडऩ व उन्हें राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत थे। उन्होंने भारत वर्ष में व्याप्त कुप्रथाओं के अंत के साथ ही समरस समाज की स्थापना पर बल दिया। वंचित, पीडि़त, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए बाबा साहेब आजीवन कार्यरत रहे और उन्हीं के सपनों को पूरा करने मोदी सरकार कटिबद्ध है। यह बात अनुराग ठाकुर ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में सोमवार को भाजपा की ओर से आयोजित अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत बिहार के भोजपुर व बंगाल के कोलकाता में जनसभाओं में कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए कार्यरत हैं। कांग्रेस आजादी के समय से ही कांग्रेस बाबा साहेब को अपमानित करने व उनका प्रतिनिधित्व मिटाने के लिए काम करती रही। कांग्रेस ने संविधान सभा तक बाबा साहेब के जाने की राह में रोड़े अटकाए। बाबा साहेब को बंगाल से संविधान सभा जाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए और उनके चुनाव क्षेत्र को पाकिस्तान को दे दिया। बाद में पुणे से हिंदू महासभा नेता एमआर जयकर ने अपनी सीट खाली कर बाबा साहेब को दी, जिससे वे संविधान निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।