दीपेन ने मंडी को पत्रकारिता में दिलाई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहचान: दीनू कश्यप
28 नवंबर 1971 को मंडी में जन्में, पले, बड़े और पढ़े और अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित पत्रकार व लेखक दीपेन जोशी का दिल्ली (नोएडा) में अचानक देहांत हो गया। इससे इनके परिवार और अन्य चाहने वालों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मंडी के दीनू कश्यप, देश राज शर्मा, प्रशांत मोहन, समीर कश्यप, प्रकाश पंत, राजेश जोशी (भाई), आदि उनके साथी मित्रों, पत्रकारों, लेखकों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि दीपेन जोशी एक प्रतिबद्ध पत्रकार, क्रिकेट और टेनिस लेखक तथा खिलाड़ी थे, जिनके चले जाने से एक अपूरणीय क्षति हुई है। प्रलेस के दीनू कश्यप ने कहा कि दीपेन जोशी ने मंडी को पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
गौरतलब है कि उनकी पढ़ाई लिखाई मंडी, कुल्लू और शिमला में हुई और पत्रकारिता की शुरुआत 1994 में उन्होंने एशियन एज के स्पोर्ट्स डेस्क से की जिसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी सेवाएं हिंदोस्तान टाईम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, डाउन टू अर्थ, गो फार आई डाट काम, मेल टुडे, बिसनेस टुडे आदि में दी। इस क्रम में टाईम्स आफ इंडिया के उप मुख्य संपादक तथा डाउन टू अर्थ के संपादक मंडल में भी रहे।
यह भी उल्लेखनीय है कि वे विद्यार्थी जीवन में आल इंडिया स्टुडेंट फैडरेशन के भी सक्रिय कार्यकर्ता रहे और अपनी निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते रहे। उनका साहित्य और खेल के साथ विशेष जुड़ाव था। अंतिम दिनों में वह नोएडा में रह रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गए।