केंद्रीय विद्यालय में बिना अनुमति के किया उद्घाटन और बाद में धमकाते फिरे विधायक : रजत
धर्मपुर के विधायक ने स्कूल में बच्चों और स्टाफ को लेकर जबरदस्ती कार्यक्रम में आने को कहा है। जवाब में स्कूल ने स्टाफ व बच्चों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मना कर दिया। इस बात को लेकर विधायक अपनी धौंस दिखाने लगे। स्कूल स्टाफ ने विधायक को समझाने की कोशिश की, लेकिन विधायक ने एक नहीं सुनी। स्टाफ ने स्कूल के सारे नियम बताए। हैरानी की बात तब हुई जब विधायक चंद्रशेखर ने स्टाफ को राज्य सरकार के कर्मचारी कह डाला। इस सारी घटना को बहुत दुःखद बताते हुए भाजपा मीडिया सह प्रभारी व पूर्व में रहे भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर ने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है। हम इसकी निंदा करते हैं। रजत ठाकुर ने कहा कि आपने किसकी परमिशन के साथ इस कार्यक्रम को करवाया। विधायक को साफ शब्दों में उत्तर दिया कि पहले आप केंद्रीय विद्यालय के बारे में कुछ जान लें उसके बाद ही इसके ऊपर टीका टिप्पणी करें। इतनी दूर से आए हुए अध्यापक गण और यहां आकर उनके साथ देने के बजाय उनको धमकाया जा रहा है, बहुत ही निंदनीय घटना है। लगता है विधायक के सिर के ऊपर सत्ता का नशा है ये नशा भी थोड़े दिनों में उतर जाएगा।