पुलिस थाना धनोटू में मारपीट को लेकर दो भाईयों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज
पुलिस थाना धनोटू में मारपीट को लेकर दो भाईयों ने एक दूसरे पर क्रास एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई एफआईआर में परस राम पुत्र लौंगू राम निवासी गांव पाटा डाकघर अपर बैहली तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि उसके भाई मस्त राम व भतीजा नरेश अपनी नई बनाई हुई चारदीवारी को पानी देते समय उसकी क्यारी में आए और क्यारी को पैरों से और पानी से नुकसान करने लगे। जब उसने उनको कहा कि क्यारी को नुकसान न करे, वह बहस करने लगे और दोनों आंगन में पहुंचकर वहां पड़ी कुदाली को उठाकर इसके साथ और पत्नी सत्या देवी के साथ मारपीट की। जबकि मस्त राम ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि जब वह अपने घर की चारदीवारी को बाहर की तरफ से पानी दे रहा था तब परस राम व उसकी पत्नी ने गाली गलौज करने उसका रास्ता रोककर हाथ-मुक्कों से मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।