80 प्रतिशत दो पहिया वाहन दौड रहे बिना बैंक व्यु मिरर
जिला मुख्यालय नाहन समेत जिले के अन्य तमाम क्षेत्रों में सड़कों पर दौड़ रहे दो पहिया वाहनों पर से बेक व्यू मिरर ग़ायब है। फील्ड से मिली रिपोर्ट केअनुसार 80 फीसदी दो पहिया वाहनों पर लगे बेक व्यू मिरर नजर नही आते। यातयात नियमों के अनुसार दो पहिया वाहनों पर बेक मिरर लगाना अनिवार्य है। जोकि वाहन चलाते समय पीछे से आ रहे अन्य वाहनों को देखने मे मदद करता है। आरोप है कि पुलिस लगातार वाहनों की चैकिंग में लगी रहती है। वाहनों के चालान हो रहे है लेकिन ऐसे दो वाहनों पर शिकंजा ही नही कसा गया जिनके वाहनो पर से बेक व्यू मिरर गायब है। सभी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां बेक मिरर लगाती है। आरोप है कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अक्सर होने वाली बैठकों में निर्देश पारित करके यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने को कहता आया है। पटवारी पुलिस का ध्यान भी शायद आज तक ऐसे दो पहिया वाहनों पर नही गया जिनके बेक मिरर गायब है। आरोप है दो पहिया वाहनों के चालक खुद ही अपनी सुरक्षा दांव पर लगाए है और यातायात नियमों की धज्जियां उड़े रहे है। जिले के एसपी एन.एस.नेगी ने कहा कि सड़कों पर दौड़ रहे बिना बेक व्यू मिरर वाले दो पहिया वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए जाएगें। एसपी ने बताया कि मोटर अधिनियम के तहत पहिया वाहनों में बेक व्यू मिरर लगा होना