प्रियंका वर्मा ने संभाला सिरमौर के उपायुक्त का कार्यभार, विकास को नई ऊंचाइयों पर लेजाने का संकल्प
सिरमौर जिले के विकास के लिए प्राथमिकताएं तय करते हुए प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त सिरमौर का कार्यभार संभाला। नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित है।
वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहीं प्रियंका वर्मा इससे पहले 2019 में सिरमौर में अतिरिक्त उपायुक्त के तौर पर अपनी कुशलता का परिचय दे चुकी हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने जिले के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
प्रियंका वर्मा के पास एसडीएम कंडाघाट, एसडीएम बिलासपुर और हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) में निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का समृद्ध अनुभव है। उनके अनुसार, इस अनुभव का लाभ सिरमौर जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत ढांचे के विकास में मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती
एनआरएचएम निदेशक के तौर पर कार्य करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों का अनुभव प्रियंका वर्मा सिरमौर में भी लागू करेंगी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और जनसाधारण के लिए उन्हें अधिक सुलभ बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने की बात कही। साथ ही, पारदर्शी संवाद और आम जनता की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर देने का भी संकल्प व्यक्त किया।
चंबा जिले से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका वर्मा ने कहा कि डीसी बनना उनके पिता का सपना था, जिसे उन्होंने साकार किया है। उन्होंने सिरमौर के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वह पूर्ण ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। साथ ही, उन्होंने सभी हितधारकों से सहयोग की अपेक्षा जताई ताकि सामूहिक प्रयासों से सिरमौर को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके।