गर्ल्स बास्केटबॉल हॉस्टल के लिए खिलाड़ी छात्राओं का ट्रायल पूरा, प्रदेश भर से 60 खिलाड़ियों ने चयन में लिया भाग
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के खेल मैदान में बास्केट बॉल गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन तिलक बिज़लवान ने कीइस ट्रेल में लगभग 60 के करीब खिलाड़ी छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स सिलेक्शन कमेटी ने सिलेक्शन पैरामीटर के तहत खिलाड़ियों की मेरिट सूची को बनवाया और फाइनल सिलेक्शन सूची को तैयार किया है। ट्रायल में सिलेक्ट बच्चों के पैनल को शिमला निदेशालय को भेजा गया है वहीं से मेरिट के आधार पर स्पोर्ट्स गर्ल्स हॉस्टल सरकाघाट के लिए बास्केटबॉल खिलाड़ी छात्राओं को सिलेक्ट किया जाएगाइस ट्रायल के अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश पठनिया ने सभी खिलाड़ी छात्राओं को शुभकामनाएं के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस ट्रायल को लेकर शिक्षा विभाग ने राज कुमार लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन बिलासपुर जगमोहन डीपीई और संजय ठाकुर लेक्चरर टौणीदेवी सुनील कुमार लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन जीएसएस एस चोलथरा, सुरेश कुमार कोच स्पोर्ट्स हॉस्टल पपरोला तथा राकेश ठाकुर कोच स्थानीय स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया था।