पधर पुलिस ने दबोचा चिट्टे तस्करी का मुख्य आरोपी, तकनीकी जांच से खुला पर्दाफाश, पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज
मंडी जिले में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पधर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। हाल ही में खानी नाला क्षेत्र में दो स्थानीय युवकों की गिरफ्तारी से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने पंजाब के फिरोजपुर से एक अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नीरज उर्फ मनु और हरि सिंह की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच से खुलासा हुआ कि ये दोनों आरोपी सीधे फिरोजपुर निवासी आकाश आदिवल से चिट्टा (हेरोइन) मंगवा रहे थे। पधर थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर के अनुसार, आकाश को गुप्त सूचना के आधार पर फिरोजपुर से पकड़ा गया है और उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और धार दे रही है और यह कार्रवाई उसी दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस अवैध धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है और युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन से प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम चलाने की मांग भी की जा रही है।