रोड सेफ्टी क्लब के प्रयासों सें 1000 गाड़ियों की सस्ती पार्किंग
रोड सेफ्टी क्लब की मुहिम के बाद शहर को सस्ती पार्किंग की सुविधा मिल गई है। जहां पहले सरकारी पार्किंग का रेट ₹80 था, अब इसे घटाकर ₹20 कर दिया गया है
रोड सेफ्टी क्लब के कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी ने शहर की पार्किंग को कमाई की जगह नगर व्यवस्था के तहत लाने का सुझाव दिया। इसके बाद क्लब ने प्रशासन से मंजूरी लेकर सरकारी पार्किंग का शुल्क कम करवाया। अब 2 घंटे की पार्किंग के लिए ₹20 और 12 घंटे के लिए ₹80 का शुल्क रखा गया है
शहर में 9 सरकारी पार्किंग सुविधाएं हैं, जिनमें 1000 से अधिक वाहन पार्क किए जा सकते हैं। क्लब अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बताया कि नई पार्किंग बनाने के आयाम भी तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सड़कों पर वाहन खड़ा न करने और पार्किंग का इस्तेमाल करने की अपील की एम
क्लब की जागरूकता अभियान का असर यह है कि अब अधिकतर लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि रैश ड्राइविंग से बचें ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
क्लब ने कहा कि लंबे समय से सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को चिन्हित कर हटाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र पाल भी उपस्थित रहे।