नाहन में हमारा पानी बचाओ-संरक्षण, रक्षा, पुनर्स्थापना कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोत व अन्य जल स्त्रोंतों के संरक्षण बारे जानकारी देते हुए कहा कि वे जल स्रोत के संरक्षण अभियान से जुड़कर अपने आस-पास के लोगो को भी जागरूक करें ताकि हम सब मिलकर जल स्त्रोतों के संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान 21 से 26 अप्रैल, 2025 तक जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सहायक अभियंता जल शक्ति मनीत भारद्धाज और कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता प्रदूषण बोर्ड नवीन बनयाल ने बतौर वक्ता लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोंतों के संरक्षण बारे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी परमजीत ठाकुर, पंचायत प्रतिनिधि, नव युवक मंडल और महिला मंडल के प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।