अमित ठाकुर टेलीकाम एडवायजरी कमेटी के सदस्य नियुक्त
धर्मपुर तहसील के बरोट गांव के अधिवक्ता अमित ठाकुर को भारतीय दूर संचार निगम की टेलीकाम एडवायजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार की स्तुति के बाद केंद्रीय टेलीकाम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके सहित हिमाचल प्रदेश के कुल आठ लोगों को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। जिनमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी धर्मपुर के बरोटी गांव के अमित ठाकुर के साथ ही पांगी के स्नोर गांव के तिलक राज शर्मा, सोलन जिला के अर्की उपमंडल के डुमेहर के वाणी पाल, शिमला जिला की कोटखाई तहसील के पुजेली गांव के सुशील कडशोली, हमीरपुर के खगल के सन्नी शुक्ला, बिलासपुर के देवलाछंब के रोहित ठाकुर, नौदान के गरड़ गांव के राजकुमार वर्मा और बड़सर तहसील के भाइना गांव के विवेकदीप शर्मा शामिल हैं। अमित ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर राज्यसभा सांसद सिंकदर कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।