बी फार्मेसी के छात्र की मारकंडा नदी में डूबने से मौत
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब स्थित हिमालयन कॉलेज के छात्र की मारकंडे नदी में डूबने से मौत हो जाने का समाचार मिला है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार निवासी 22 वर्षीय युवराज अपने दोस्तों के साथ छुट्टी के दिन विक्रम बाग मारकंडे नदी में नहाने आया था। घटना करीब दोपहर बाद 3:00 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवराज जैसे ही नदी में बने हुए एक कुंड में नहाने के लिए उतरा तो अचानक वह गहरे पानी के एक ट्रंच में जा फंसा। युवक के साथ हाय दोस्तों ने जब तक उसे बढ़ाने की कोशिश करी तब तक युवक पानी में ही दम तोड़ चुका था। युवकों के द्वारा इसकी सूचना तुरंत कालाअंब थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। गौरतलब हो कि मारकंडे नदी में ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं बावजूद इसके लोग गर्मियों मे इन गहरी ब्लैक स्पॉट पॉइंटपर नहाने से बाज नहीं आते। मारकंडे नदी में पहले भी डूबने से कई घटनाएंह चुकी है। उधर खबर की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि युवक हिमालयन कॉलेज में बी फार्मा का छात्र था।