प्रदेश में कल से बिगड़ेगा मौसम आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मौसम 16 अप्रैल से फिर करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने कई क्षेत्रों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं, 14 और 15 अप्रैल को प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इन दो दिनों तक किसानों को राहत रहेगी और फसलों की कटाई व अन्य कृषि कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी। उधर, 17 अप्रैल को भी कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है, जिससे किसानों बागवानों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। सेब में फ्लोरिंग का दौर चला हुआ है, जो अस्थिर मौसम से सेटिंग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।