लपास स्कूल में समझाया बाल विवाह एक अभिशाप
चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास में शनिवार के दिन "बाल विवाह : एक अभिशाप" जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने कहा कि सि दौरान उनके द्वारा और प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान विवेक ठाकुर ने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूक किया। उसके उपरांत विद्यार्थियों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों के बीच नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। उसके बाद पूरे लपास कस्बे में विद्यार्थियों द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक घनश्याम दास, सूरज चन्द, सुशील कुमार, वेद प्रकाश, प्रवीण चौधरी, शिल्पा ठाकुर, अरुण कटोच, विजय ठाकुर, जगदीश नायक, नीलम राणा, इंद्रदेव, लता, अमरनाथ, सतीश आदि भी मौजूद रहे।