एनएसयूआई ने नाहन में प्रधानमंत्री का जलाया पुतला,
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में सोमवार को एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के सदस्यों ने दिल्ली गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में किया गया इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस नेताओं पर ईडी जैसी एजेंसियों के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है। छत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि देशभर में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की एजेंसियां इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए बार-बार सीबीआई, ईडी और अन्य एजेंसियों को लगाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और रैली निकालते हुए ईडी की कार्रवाई को तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। इस मौके पर जिला सिरमौर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया।