इंदौरा के मंड में किसानों की 65 कीले गेहूं की फसल राख
विद्युत बोर्ड मंड क्षेत्र में लगाए गए ट्रांसफार्मरों को जुगाड़ से चला रहा है। खुली छोड़ी गई बिजली की तारों की स्पार्किंग से फसलें जल रही हंै। विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत उपजाऊ क्षेत्र मंड में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अलग-अलग तीन जगह गेहूं की फसल के खेत में आग लग जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मंड घंड्रा, हलेर मलाल, पंचायत भोग्रवां के मंड भोग्रवां में लगभग 65 कीले गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। मंड घंड्रा में लगभग छह से 8 कीले गेहूं जलकर राख हुई, जिसमें किसान सुरजीत, बलदेव, हरवंश, सीताराम व सुरेश को नुकसान हुआ है, जबकि हलेर गांव के बिजली के ट्रांसफार्म से शुरू होकर भूड़ तक आग ने कहर बरपाते हुए लगभग 30 किले गेहूं जला दी। इसके साथ ही मलाल से बिजली की तार टूटने से हुए शॉर्ट सर्किट की आग मंड भोग्रवां तक लगभग अमर सिंह, धर्म सिंह, मागी राम, सुरेश पठानिया, कृष्ण की 25 कीले गेहूं को राख कर गई। कुछ महीने पहले ही खुली फायर ब्रिगेड इंदौरा में मात्र एक गाड़ी है, जो कि मौके पर खराब होने के कारण भी जवाब दे गई, जिस कारण अपनी सेवा नहीं दे सकी। बिजली विभाग को बार बार शिकायत करने पर भी किसानों की न सुनने के कारण किसानों को अपनी छह महीने कमाई को खोना पड़ा है। प्रभावित किसानों का कहना है कि उनका न तो प्रशासन और न ही नेताओं ने हाल चाल जाना है। वहीं, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि चार-पांच जगहों पर आग लगने के मामले सामने आए हैं। बिजली की तारों से शॉट सर्किट होने से आग लग रही है। संबंधित विभाग को इन समस्याओं को हल करने के लिए बोल दिया गया है। टीम को नुकसान के आकलन के लिए जल्द भेजा जाएगा।