शतरंज में हिमाचल ओवरऑल चैंपियन, योग में केरल की महिला टीम ने हासिल किए सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल
धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक स्टेडियम में चल रही 7वीं नेशनल मास्टर गेम्स के पांचवें दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें चेस, योग, टेबल टेनिस और जूडो प्रमुख रहे। योग स्पर्धा में विशेष आकर्षण का केंद्र केरल और असम के प्रतिभागी रहे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। शतरंज प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने सबसे अधिक पदक जीतकर ओवरऑल का खिताब जीता। वहीं, योग प्रतियोगिता में 30 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 42 प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। इसमें विशेष बात यह रही कि केरल के योग स्कूलों से करीब 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 25 महिलाएं विशेष समुदाय से थीं। इन महिलाओं ने योग में भाग लेकर गर्व महसूस किया और समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया। प्रतियोगिता में असम की मोमिता ने बेहतर प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया। केरल की जरीना ने भी अपने खूबसूरत प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। योग में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल केरल की महिला टीम में प्राप्त किए जबकि दूसरे नंबर पर असम की टीम रही। इसके अलावा योगासन प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 55 प्लस आयु वर्ग कैटागरी में केरल की जरीना ने स्वर्ण, बसंथा ने रजत और इंदुलेखा ने कांस्य पदक जीता। 50 प्लस आयु वर्ग में भी केरल की ऊषा नायर ने स्वर्ण, विजी जॉन ने रजत और नसीम ने कांस्य पदक जीता। 45 प्लस आयु वर्ग में असम की मोनिका ने स्वर्ण, केरल की सुनीता ने रजत पदक जीता। 40 प्लस आयु वर्ग में केरल की सिमथा ने स्वर्ण और प्रासीथा ने रजत पदक जीता।
बास्केटबाल में हरियाणा विजेता
पुरुष की बास्केटबाल प्रतियोगिता के 30 प्लस आयु वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता और हिमाचल की टीम उपविजेता रही, जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र विजेता और हरियाणा की टीम उपविजेता रही। 35 प्लस आयु वर्ग में ज्मू की पुरुष टीम विजेता और केरल की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में महाराष्ट्र विजेता और हिमाचल की टीम उपविजेता रही। 40 प्लस आयु वर्ग के पुरुष वर्ग में केरल विजेता और जेएंडके उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में ज्मू कश्मीर की टीम विजेता रही। पुरुष 45 प्लस आयु वर्ग में हरियाणा विजेता और केरल की टीम उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में असम की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। 50 प्लस में पंजाब के पुरुषों की टीम विजेता और हरियाणा की टीम उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र की टीम विजेता रही।