विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर गौसदन भराडू को युवाओं का तोहफा, भेंट किए पांच पंखे
विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सालय भराडू में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी युवाओं ने गौवंश के कल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। गोलवां गांव निवासी और मनोज लब्बू फिटनेस जिम सुखबाग के संचालक मनोज लब्बू तथा युवा समाजसेवी शिव वालिया ने गौसदन भराडू के लिए पांच पंखे भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य गर्मी के मौसम में गौवंश को आरामदायक वातावरण प्रदान करना है।
मनोज लब्बू ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए वह समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे हैं। वर्ष 2022-23 में 'मिस्टर हिमाचल' का खिताब जीतने वाले मनोज लब्बू भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, शिव वालिया भी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और समाज सुधार के कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी जोगिंद्रनगर डॉ. अरविंद शर्मा, गौसदन भराडू से रोटेरियन अजय ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाश्वत शर्मा, डॉ. मनीष आनंद, डॉ. मुनीष चंद्र, डॉ. रिजु कौशल और डॉ. पारुल राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं के इस सराहनीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐसे सामाजिक योगदान से न केवल संस्थाओं को मदद मिलती है, बल्कि युवाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है। गौ सदन सेवा समिति भराडू ने मनोज लब्बू और शिव वालिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी यह पहल अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। समिति ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के सहयोग से गौवंश की सेवा और देखभाल के प्रयास निरंतर चलते रहेंगे।