आंगनवाड़ी केंद्र सलवाहन में ए.एल.एम.एस.सी बैठक आयोजित
बाल विकास परियोजना सदर मंडी के वृत्त सलवहान के आंगनवाड़ी केंद्र सलवाहन-2 में ए.एल.एम.एस.सी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यवेक्षक संदीप चौहान ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को सामुदायिक आधारित कार्यक्रम के तहत सुपोषण दिवस पर जानकारी दी। तथा ए.एल एम.एस.सी की रूपरेखा से भी अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान छोटे बच्चों का पोषण स्तर कैसे सुधारा जाए इसके ऊपर विचार रखें तथा पोषण कैलकुलेटर की प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा बीपीएल परिवार में बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम की भी जानकारी दी। इस अवसर पर ए.एल.एम.एस.सी सदस्य जमना, विमला, निर्मला, कौशल्या, शिवानी, इंद्रा, रेखा, गीता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति तथा शिवांगी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।