7 ग्राम चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस की उपमंडलीय एस.आई.यू. टीम ने मंगलवार शाम को नाके के दौरान स्कूटी सवार युवक को 7 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी युवक को आगामी कार्रवाई के लिए थाना के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एस.आई.यू. टीम ने ए.एस.आई. दौलत राम के नेतृत्व में जिसमें मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप, सतीश, कमल व उपेश राणा शामिल रहे ने सुंदरनगर के पुंघ में फोरलेन पर मंगलवार शाम को नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने बिलासपुर की ओर से आ रही एक स्कूटी (एच.पी. 82 5618) सवार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार द्वारा डिक्की में रखे हेल्मेट के अंदर पैकेट में चिट्टा बरामद किया। जिसका वजन करने पर वह 7 ग्राम निकला। जिस पर पुलिस ने आरोपी स्कूटी चालक रवि कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी गांव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चिट्टे का मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 21, 25 में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।