शविर में 292 लोगों ने किया रक्तदान
गढ़वाल भवन, सेक्टर 29, चंडीगढ़ में आयोजित किया, जिसमें 292 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉक्टरों की टीम पीजीआई और पार्क ग्रेसियन अस्पताल से आई हुई थी। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी सॢकल हेड पवन भाटिया ने किया। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड युवा मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत व अन्य सदस्यों में महासचिव रवींद्र चौहान, संयोजक नरेंद्र रावत, कालिका प्रसाद, उमेश सलवासी, अरविंद रावत, प्रदीप कुमार, नवीन, मुकेश रावत, राकेश व अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।