लेखक नेम चंद ठाकुर को सम्मानित किए जाने पर साहित्य कार रविकुमार सांखयान ने खुशी जताते हुए दी बधाई
लेखक नेम चंद ठाकुर को शब्द सता सम्मान -2024 मिलने पर साहित्यकार एवं समीक्षक रविकुमार सांख्यान ने खुशी जाहिर करते हुए लेखक को बधाई दी है। लेखक को हिमाचली इतिहास व संस्कृति के अध्येता बताते हुए कहा कि इससे पहले भी नेम चंद ठाकुर हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग सम्मान सहित हिमाचल गौरव पुरस्कार तथा सिरमौर कला संगम पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।