नरेड़, बागडू और पुहाड़ा के खेतों की जल्द बुझेगी प्यास: पठानिया
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पुहाड़ा गांव में बहाव सिंचाई योजना के अंतर्गत 1.36 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन नई कूहल का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है। इस कूहल का निरीक्षण आज प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 2510 मीटर लंबी इस कूहल का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके निर्माण से नरेड़, बागडू एवं पुहाड़ा गांवों के 183 किसान परिवारों की लगभग 1285 कनाल भूमि को सुचारु सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उनके साथ जिला परियोजना प्रबंधक योगेंद्र पाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग कैप्टन अमित डोगरा, सहायक अभियंता रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, खंड परियोजना प्रबंधक अंकिता शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।
धारकंडी में सल्ली-भलेड़ योजना का कार्य भी प्रगति पर
पठानिया ने जानकारी दी कि जाइका परियोजना के अंतर्गत धारकंडी क्षेत्र में 2.06 करोड़ रुपए की लागत से सल्ली-भलेड़ वहाब सिंचाई योजना का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कूहल के हेडवेयर(नौण)में बरसात के दौरान आई सिल्ट की सफाई हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।