एसडीएम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने को लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर: कनेट
नागरिक चिकित्सालय गोहर के अंतर्गत रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित की गई। बैठक में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा गत वर्ष के वितीय खर्चों व वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय व्यय की समीक्षा की गई। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि सभी लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इन शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने को भी कहा। बैठक में बताया गया कि नागरिक चिकित्सालय गोहर में गत वर्ष आरकेएस के तहत 11 लाख 40 हजार रुपए के वित्तीय खर्च हुए। इस वर्ष 2025-26 के लिए 18 लाख 90 हज़ार रुपए वित्तीय खर्चो की कार्य सूची तैयार की गई है। इसके अंतर्गत लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसे लैब ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, लोगों के स्वास्थ्य जांच पर प्रयोग की जाने वाली मशीनरी, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं व नागरिक चिकित्सालय भवन की मरम्मत, सेनेटरी मैटेरियल, सर्जरी उपकरण, एडमिट मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर व्यय शामिल हैं। इस अवसर पर नागरिक चिकित्सालय गोहर के अंतर्गत आरकेएस के आय स्रोतों को बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। चिकित्सालय में सरकारी लैब के अंतर्गत किए जा रहे सभी प्रकार के निःशुल्क ब्लड टेस्ट व अन्य प्रकार की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में मंडी जिला के जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, खंड विकास अधिकारी सरबन कुमार, चिकित्सा अधिकारी गोहर डॉ. रविंद्र, तहसील कल्याण अधिकारी दिवाकर सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।