टीबी मुक्त होने पर नौ पंचायतों को किया सम्मानित
टीबी (क्षय रोग) के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ब्लॉक बगस्याड की 9 पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट ने सम्मानित किया। लक्ष्मण कनेट ने कहा कि बगस्याड ब्लॉक के अंतर्गत टीबी मुक्त अभियान के तहत कुल 9 पंचायतें क्षय रोग मुक्त हुई हैं जिनमें सेरी व नेहरा पंचायत को सिल्वर श्रेणी में, किलिंग, शिल्हणु, लोट, गवाड़, अनाह, खारसी, घरोट-मुसरानी सात पंचायतों को ब्रांज श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में समय-समय पर 1000 लोगों पर 30 टेस्ट किए जाते हैं और टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पंचायत को टीबी मुक्त श्रेणी में रखा जाता है। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश रोशन भारद्वाज ने टीबी संक्रमण व उसके इलाज पर विस्तृत जानकारी दी। सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को टीबी के संक्रमण व उसके इलाज पर विस्तृत जानकारी दें और किसी पंचायत में संभावित मरीज की पहचान हो जाती है तो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मरीज की जांच, मरीज दवा उपलब्ध कराने में मदद करें। साथ ही टीबी के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर नागरिक चिकित्सा अधिकारी गोहर रविंद्र ठाकुर व टीबी मुक्त पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।