धर्मशाला में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज कोतवाली बाजार धर्मशाला में जनाक्रोश फूट पड़ा। व्यापार मंडल कोतवाली बाजार के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक रोष रैली निकाली। यह रैली कोतवाली बाजार से आरंभ होकर टैक्सी स्टैंड तक पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए प्रदर्शनकारियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद हाय-हाय' और 'शहीदों को नमन' जैसे नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। इस मौके व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रहे आतंकी हमलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जनता ने इस मौके पर पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों, टैक्सी यूनियन और युवा वर्ग की भी भागीदारी रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए हर नागरिक को जागरूक और संगठित होने की आवश्यकता है। इस मौके पर इस रैली में युवाओं सहित बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान पर एक बार फिर से सर्जिकल कार्रवाई करने का समय आ चुका है। वहीं, आतंकी हमले का भाजपा और विभिन्न संगठनों ने भी विरोध किया और आतंकवाद का पुतला जलाया है। इस दौरान सभी ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और शांति के लिए मौन भी रखा। साथ ही देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।