राजपूत महासभा का शिष्टमंडल मिला सीएम से
हिप्र राजपूत महासभा का शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष केएस जम्वाल की अगुवाई में मुख्यमंत्री से ओकओवर में मिला। यह जानकारी उन्होंने यहां एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राजपूत एवं सामान्य वर्ग समुदाय के लोगों विशेषकर युवाओं की अनदेखी को लेकर विशेष समस्याओं पर मुख्यमंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने महासभा की मुख्य मांगों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही अपनी यथासंभव सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि महासभा की मुख्य मांग सामान्य वर्ग आयोग के पुनर्गठन को लेकर है जिसे पिछली सरकार के समय में ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उस पर संबंधित विभाग से रिपोर्ट लेकर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।