आईटीआई मंडी ने मारी बाजी, जिला स्तरीय मैराथन में पहला स्थान, नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत 12 आईटीआई की 200 से अधिक छात्राओं ने दिखाई दमखम
नशा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत आयोजित मंडी जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता में आईटीआई मंडी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। वीरवार सुबह आईटीआई जोगिंद्रनगर परिसर से शुरू हुई इस मैराथन में जिले की 12 आईटीआई की 200 से अधिक खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ का रूट ढेलू पंचायत के डोहग बाजार तक रखा गया था। आईटीआई मंडी की छात्राओं ने न केवल पहला, बल्कि दूसरा और तीसरा स्थान भी हासिल कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। इस अवसर पर पुलिस थाना जोगिंद्रनगर प्रभारी सकीनी कपूर, आईटीआई जोगिंद्रनगर की प्राचार्या इंजीनियर नवीन कुमारी, मास्टर एथलीट अमर सिंह खनोडिया, खेल प्रशिक्षक और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने मैराथन में भाग लेकर नशा मुक्त समाज का संदेश दिया। मुख्य अतिथि जीवन ठाकुर ने कहा, “युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। यह दौड़ सिर्फ शारीरिक क्षमता की नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की भी प्रतीक है।” प्राचार्या नवीन कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मंडी, पधर, पपलोग, थलोट, निहरी, सुंदरनगर, डैहर, चचयोट और बगस्याड से आईटीआई छात्राओं ने भाग लिया और अभियान को रफ्तार दी। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।