दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगी कांगे्रस की जीत: सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। सोमवार को धर्मशाला से कुल्लू रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें दिल्ली चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांगड़ा शीतकालीन प्रवास से लौटने के बाद चुनावी प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कई नेता पहले ही चुनावी प्रचार के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि आने वाले दिनों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक टीम दिल्ली जाएगी।
खराब मौसम के चलते जोगिंद्रनगर तक उड़ा सीएम का हेलिकॉप्टर, देर शाम पहुंचे मनाली
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सोमवार शाम चार बजे तक धर्मशाला से उड़ान नहीं भर सका। इस दौरान सीएम आम लोगों से मिले और उनकी परेशानियों को जाना। लगभग 5 घंटे के बाद मौसम सही होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस से साई स्टेडियम की ओर रवाना हुआ। जैसे ही मुख्यमंत्री स्टेडियम पहुंचे तो पायलटों को सूचना मिली कि कुल्लू में मौसम फिर खराब हो चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री 5 से 10 मिनट तक हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे। बाद में शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर ने जोगिंद्रनगर तक के लिए उड़ान भरी और देर शाम मनाली में विंटर कार्निवाल में पहुंचे।