चुनावी वादे भूले कांग्रेस के नेता: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता को लगता है अपना चुनावी वादा भूल गए हैं और इधर-उधर की बात करके प्रदेश के लोगों का ध्यान बंटाना चाहते हैं। कांग्रेस के जो नेता चुनावी वादे को पूरा करने का हवाला दे रहे हैं, लगता है वह अपने चुनावी वादे भूल गए हैं। मैंने सरकार को विधानसभा के अंदर भी उनके चुनावी वादे याद दिलाए थे, विधानसभा अध्यक्ष महोदय को कांग्रेस की गारंटियों के कार्ड सौंपे थे और विधानसभा के अध्यक्ष ने भी कांग्रेस के चुनावी वादे सदन के भीतर मुख्यमंत्री को याद दिलाए थे। अब मैं कांग्रेस के बाकी नेताओं को फिर से कांग्रेस के चुनावी वादे याद दिला देता हूं। कांग्रेस के छोटे बड़े नेताओं ने सड़क-चौराहे पर चीख- चीख कर 18 साल से 59 साल की हर महिला को हर महीने 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी। प्रदेश के युवाओं को 5 साल में 5 लाख नौकरी देने का भी वादा था। प्रदेश के हर बिजली उपभोक्ता को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की गारंटी भी कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश आकर दी थी भी। जयराम ने कहा कि झूठ के हाथ पैर नहीं होते हैं और कांग्रेस का झूठ सिर्फ हिमाचल प्रदेश नहीं पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है।