फिल्म फेस्टिवल के दूसरे 'ब्रीणाÓ फिल्म ने मचाई धूम
कांगणीधार स्थित संस्कृति सदन मोतीपुर में पहले हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन कमांद (मंडी) में भी फिल्म प्रदर्शन और चर्चा आयोजित की गई। संस्कृति सदन में एक साथ दो हाल में फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कमांद में पवन शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रीणा का प्रदर्शन हुआ। यह फिल्म मंडी जनपद के प्रसिद्ध लोकगीत लौहला के प्रसंग पर बेमेल विवाह के बाद नव दुल्हन के बलिदान पर बनी हैं।
संस्कृति सदन में पवन शर्मा द्वारा निर्देशित एक और फिल्म वन रक्षक का प्रदर्शन वन विभाग के कर्मचारियों को लेकर विशेष रूप से किया गया। यह फिल्म भी मंडी जिला के वनरक्षक होशियार सिंह की दर्दनाक मौत पर आधारित है। जो वन माफिया के खिलाफ अपनी जंग हार जाता है। निर्माता निर्देशक प्रवीण हिंगोरानी की फिल्म नवरस जो नाट्यशास्त्र के नौ रसों पर आधारित बेहतरीन फिल्म, मुकेश कुमार सिंह की फिल्म होम स्वीट होम, टीचर और ब्रूनो, विपुल शर्मा की प्रवास तथा हिमाचली फिल्म कील भी दिखाई गई। हिमाचली मशहूर कथाकार एसआर हरनोट की कथा कीलें पर आधारित इस फिल्म का निर्माण उनके बेटे फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक आर्यन हरनोट द्वारा किया गया है।