रावण के दरबार में अंगद के पैर जमाने वाले दृश्य ने सबका मन मोहा
कांगड़ा में चल रही रामलीला के दौरान लक्ष्मण मूर्छित, अंगद का रावण संवाद, मेघनाथ वध सहित विभिन्न रामलीलाओं का मंचन किया गया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर राम की व्यथा सुन लोग भावुक हो उठे।मेघनाथ के बाण चलाने पर लक्ष्मण के मूर्छित हो जाने पर दर्शकों की आंखें नम हो गई वही सुषेण वैद्य द्वारा बूटी पिलाते ही लक्ष्मण उठ जाते हैं बाद में लक्ष्मण और मेघनाथ युद्ध में मेघनाथ मारा जाता है मेघनाथ वध होने पर पूरा पंडाल एक बार फिर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठता है। राम सुग्रीव विभीषण जामवंत हनुमान आदि द्वारा विचार विमर्श के बाद अंगद को शांति का प्रस्ताव के साथ रावण के पास भेजा गया लंका पहुंचकर अंगद द्वारा रावण को समझने का प्रयास किया गया परंतु रावण ने शांति के प्रस्ताव को ठुकरा दिया । इस दौरान रावण के दरबार में अंगद के पैर जमाने वाले दृश्य ने सबका मन मोह लिया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मुकुल भटनागर ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने रामलीला सभा को₹11000 की राशि दान स्वरूप भेंट की। इस मौके पर रामलीला सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश मेहरा,मुकेश मेहरा, संजय कोच, राजेश चौधरी , इशांत चौधरी, मनोज कुमार सहित अन्य सद्स्य मौजूद रहे।