प्रदेश सरकार ने दी 38 करोड़ की राशी होगी वापस, अगर नहीं की खर्च — अनिल शर्मा कहा, पंचवक्त्र को टूरिज्म की दृष्टि से सड़क निर्माण पर भी तैयार कर रहे है खाका
मंडी शहर वासियों को आ रही समस्या एवं उनके समाधान और सुझावों के लिए मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के पार्षदों, महापौर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लोक निर्माण, बिजली व जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि पिछली बरसात में मंडी शहर में सिवरेज प्रणाली को काफी नुकशान हुआ था और प्रदेश सरकार से सिवरेज प्रणाली को सुदृढ बनाने के 38 करोड़ की राशी मिली हैं। उन्होनें कहा कि मार्च तक यह पैसा वापस हो जाएगा अगर उसे खर्च नहीं किया। अनिल शर्मा ने कहा कि इसी के मध्यनजर नगर निगम मंडी के साथ व संबधित विभागां के अधिकारियों के साथ यह बैठक आयोजित की गई हैं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि मंडी शहर में ऐसे बहुत से कार्य चल रहे जिनमें विभागों का आपसी तालमेल नहीं हैं जहां पीडब्ल्यूडी विभाग कार्य शुरू करता हैं तो उसकी जानकारी जल शक्ति विभाग को नहीं होती। उन्होंने कहा कि बैठक का यह भी उदेश्य था कि मंडी शहर में जितने भी विकास कार्य चले हैं वह आपसी तालमेल के साथ किए जाए ताकि आगामी समय में किसी प्रकार की कोई दिकत पेश ना आए। इसके साथ ही उन्होनें पंचवक्त्र मंदिर को टूरिज्म के साथ कैसे जोड़ा जाए इसकी जानकारी भी सांझा की। साथ ही पंचवक्त्र मंदिर के प्रोटेक्शन, तटीकरण और पड्डल से पंचवक्त्र मंदिर तक सड़क टूरिज्म के माध्यम से करने बारे विधायक द्वारा सभी पार्षदों को अवगत करवाया गया। इसके अलावा सीवरेज लाइन, बिजली की तारों को व्यवस्थित करने करने और जेल रोड में चल रहा सड़क चौड़ीकरण के कारण पानी और बिजली के खंभे की अलाईनमेंट को लेकर भी सुझाव दिए गए और टारना रोड से स्कूल बाजार में लगने वाले जाम से निजात के लिए उसके चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने के बारे में सभी पार्षदों को विभाग द्वारा अवगत करवाया गया।