सरकाघाट में विद्यार्थियों की नशे पर जोरदार टंकार: पेंटिंग और स्लोगन से किया प्रहार, अनंत ज्ञान का 365 दिन महाअभियान जारी
मंडी जिला में तेजी से बढ़ता नशा युवाओं की जिंदगी निगलता जा रहा है। गत माह मंडी में 22 से अधिक युवाओं की चिट्टे के सेवन से हुई मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक माह में 22 युवा अपनी जान गंवा चुके हैं तो एक वर्ष में कितने युवा नशे का शिकार बनते होंगे। यह तो वो आंकड़ा है जो अभिभावकों द्वारा हिम्मत कर अन्य बच्चों को बचाने की दिशा में सार्वजनिक किया है। असल आंकड़ा तो इससे कई गुणा अधिक है। वर्तमान में नशा समाज के लिए नासूर बन चुका है। मानव जीवन के लिए खतरा बनी इस समस्या के समाधान के लिए दैनिक समाचार पत्र एवं वेब टीवी अनंत ज्ञान ने अपनी सामाजिक भागीदारी निभाते हुए नशे के खिलाफ सार्वभौमिक अभियान आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में 365 दिनों तक लगातार चलने वाला जन जागरण अभियान जिला मंडी के उपमंडलों के स्कूलों में विद्यार्थियों से लेकर हर पंचायत तक शुरू किया है। जिला के स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर पेंटिंग बना कर इस अभियान को मजबूती प्रदान की है। इसमें उपमंडल स्तर पर सभी स्कूलों के प्रतिभागियों में से तीन विजेताओं का चुनाव भी होगा। इसके साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों ने नशा रोकने के लिए वाक्य भी इंगित किये हैं। इन बेहतर वाक्यों को प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्र अनंत ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा।