युवा शक्ति का सामथ्र्य बनाएगा भारत को विकसित राष्ट्र: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के साथ उनका 'परम मित्र' वाला नाता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति का सामथ्र्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े सपने देखना, एक मजबूत प्रतिबद्धता बनाना और एक निर्धारित समयसीमा के भीतर उन सपनों को प्राप्त करना पूरी तरह से संभव है। किसी भी देश की प्रगति के लिए, उसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। एक लक्ष्य के बिना जीवन अकल्पनीय है। लक्ष्य हमें उद्देश्य उद्देश्य और प्रेरणा प्रदान करते हैं। जब हम महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो हम उन्हें पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। आज भारत इसी भावना को मूर्त रूप दे रहा है। मोदी ने कहा कि विकसित भारत यानी जो आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा, जहां अर्थव्यवस्था भी बुलंद होगी और पारिस्थितिकी भी समृद्ध होगी। जहां अच्छी कमाई और पढ़ाई के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे। जहां दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी कौशल से लैस होगी। जहां युवाओं के पास अपने सपने पूरा करने के लिए खुला आसमान होगा। प्रधानमंत्री ने 3,000 युवाओं के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा किजब करोड़ों युवाओं की भुजाएं विकास रथ के पहिए को आगे बढ़ा रही हैं, तब हम जरूर लक्ष्य पर पहुंचेंगे।
प्रदर्शनी को देखा, युवाओं से की बात
प्रधानमंत्री ने युवाओं की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी देखी। वहां मौजूद युवाओं से बातचीत की। उनके प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे। पीएम ने कहा कि बिना लक्ष्य के जीवन नहीं होता, यह जीवन जीने की जड़ी-बूटी होती है। जो लोग कहते हैं छोड़ो यार होता रहता है, कुछ बदलने की क्या जरूरत है, क्यों सर खपाते हो, इस भावना के लोग मरी हुई लाश से ज्यादा कुछ नहीं होते। उन्होंने कहा कि मुझे आप पर बहुत विश्वास है और इसी विश्वास ने मुझे 'माय भारत' के गठन की प्रेरणा दी।
पीएम आज करेंगे सोनमर्ग टनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ज्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस टनल को सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रखने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस सुरंग का नाम 'जेड मोड़' रखा गया है। जेड मोड़ टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक फैली हुई है, 6.5 किलोमीटर लंबी है। वहीं, सीएम उमर अब्दुल्ला ने उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने टनल की खूबसूरत तस्वीरें और एरियल व्यू वाले वीडियो 'एक्स' पर साझा कीं। यहां सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, जिससे यह इलाका 4 महीनों तक देश के अन्य हिस्सों से कटा रहता था। यह टनल लेह-लद्दाख में रहने वाले लोगों और यात्रियों का सफर भी बेहद आसान बना देगी।