सोनमर्ग जेड-मोड़ सुरंग राष्ट्र को समर्पित, प्रधानमंत्री ने 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का किया उद्घाटन, बोले- बहुत पुरानी डिमांड आज हुई पूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। श्रीनगर-लेह हाईवे एनएच- 1 पर बनी 6.5 किलोमीटर लंबी डबललेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी जो वादा करता है तो वह निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। वहीं, राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उम्मीद है जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड का वादा भी पूरा होगा। सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री इसके अंदर गए और परियोजना अधिकारियों से बातचीत की। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।
गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी 15 मिनट में होगी पूरी
श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी अब 15 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा गाडिय़ों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।