श्री शिरडी साईं मंदिर रसूह चौक रानीताल में रविवार रात को साईं संध्या का आयोजन किया
श्री शिरडी साईं मंदिर रसूह चौक रानीताल में रविवार रात को साईं संध्या का आयोजन किया गया। संध्या में पंजाब से आए प्रसिद्ध भजन गायक मुकेश कुमार इनायत ने साईं वे साईं साडी फरियाद तेरे ताई ,,, तारीफ़ तेरी निकली हैं दिल से आई हैं लव पे बन के कबाली ,,, भजन से संध्या का आगाज किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी साईं भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पवन काजल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। काजल ने कहा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को हमारी सभ्यता पर संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को साईं बाबा के आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की। काजल ने साईं मंदिर रानीताल में भजन संध्या के सफल आयोजन पर आयोजको को बधाई दी और 31 हजार रूपए दिए। साईं सेबा परिबार के अध्यक्ष संगीत राणा ने काजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राणा ने बताया कि पिछले ग्यारह सालों से शिर्डी साईं मंदिर रसूह चौक में साईं संध्या, पालकी यात्रा और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। संध्या दौरान स्थानीय कलाकारों मोहित गर्ग, सौरभ शर्मा,नितीश मेहरा, संजीव कुमार शान सिंह ने भी साईं भजन गाकर संध्या को यादगार बना दिया। इससे पहले साईं मंदिर से साईं बाबा कि पाल्कि यात्रा भी निकाली गई। इस मौक़े पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सतप्रकाश, साईं भगत रंजू, अंशुल, नितेश, विकास, सोनू, अनुज, आदित्य राणा, बिबेक,विशाल, रबिंन्द्र, इत्यादि उपस्थित रहे। देर रात तक मंदिर में साईं भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।