यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस की एयरस्ट्राइक, 13 की मौत
रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर जापोरिज्जिया पर हवाई हमले किए। इस हमले में 13 लोग मारे गए और 63 घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि हमले वाली जगह पर बचाव कार्य पूरा कर लिया है। यूक्रेन के अभियोजक जनरल कार्यालय ने कहा कि एक औद्योगिक सुविधा और अन्य बुनियादी ढांचे के साथ ऊंचे अपार्टमेंट ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे ने एक ट्रॉम और एक बस को चपेट में ले लिया, जिसमें यात्री सवार थे। वहीं, यूक्रेन ने रूस के अंदर एंगेल्स शहर में एक तेल डिपो पर हमला बोला। यह रूसी परमाणु बमवर्षक विमानों के लिए ईंधन की आपूर्ति करता था। हमले के बाद डिपो में भीषण आग लग गई।