कठोगण में राज्य स्तरीय मशरूम प्रदर्शनी केंद्र में उत्पादन शुरू
इलाका भद्रोता के कठोगण गांव में राज्य स्तरीय मशरूम प्रदर्शनी केंद्र में मशरूम उत्पादन मंगलवार से शुरू हो गया। बता दें कि इलाका भद्रोता में जायका परियोजना एवं ग्रामीण सहभागिता से निर्मित राज्य स्तरीय मशरूम प्रदर्शनी केंद्र को परियोजना और वन अधिकारियों की उपस्थिति में वन विकास समिति कठोगण के प्रधान सार्जेंट पवन कुमार ठाकुर ने स्वयं सहायता समूह के प्रधान सूबेदार बालम राम और सचिव रोशन लाल को मशरूम उत्पादन के लिए हस्तांतरित किया। वन विकास समिति कठोगण के प्रधान सार्जेंट पवन कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी केंद्र को पूर्ण रूप से मशरूम उत्पादन के लिए बहुत ही कम समय में 2000 स्क्वायर फीट भवन का निर्माण किया गया है और 29 अक्टूबर से इस भवन में मशरूम उत्पादन आरंभ कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी। पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति भी इस मशरूम उत्पादन केंद्र में प्रशिक्षण ले सकते हैं।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी वेद प्रकाश पठानिया, फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर सरकाघाट रजनी राणा, डॉक्टर पंकज सूद, एसएमएस सुकेत विजय कुमार, एफटीयु कोऑर्डिनेटर सरला देवी, फॉरेस्ट गार्ड विजय कुमार और ग्रामीण उपस्थित रहे।