नाहन के गांव पडदुनी में भारी बरसात से धान की फसल नष्ट, स्थानीय ग्रामीणों ने लगाई मुआवजा देने की गुहार
नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव पडदुनी में भारी बरसात न कहर बरपाया है। यहाँ क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो बीघा भूमि में लगी धान की फसल तबाह हो गई है। फसल समेत खेत खलियान का भारी बरसात से नदी नलों में आए पानी ने नामो निशान मिटा दिया है। किसानों को कई सालों अपने खेतों में खेती करने की चिंताएं सता रही है । मीडिया से रूबरू हुए स्थानीय किसानों ने बताया कि उनकी सैकड़ो बीघा में धान की नगदी फसल लगी थी क्षेत्र में एक प्रमुख धान की नगदी फसल की बंपर पैदावार की जाती है । लेकिन इस बार भारी बरसात ने सैकड़ो बीघा भूमि में धान की फसल को बर्बाद करके रख दिया है । यहां भारी बरसात से नदी नालों में आए भारी पानी ने खेतों में घुसकर फसल समेत खेत खलियान बरसाती नालों में तब्दील कर दिए हैं।
किसानों का कहना है कि वह आने वाले कई साल अपने खेतों में फसल नहीं लगा पाएंगे । चारों ओर बरसात से आए मालवा व भारी पत्थर फैले हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अभी तक उन्हें कोई मुआवजा भी प्रशासन व सरकार की तरफ से नहीं दिया गया है केवल मात्र औपचारिकता ही पूरी की जा रही है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनपा है।
मौके पर पहुंचे समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की नगदी फसलों समेत रिहायशी मकान खेत खलियान तबाह हो गए हैं । आने वाले कई सालों तक यहां लोग खेती करने के बारे में सोच भी नहीं सकते और जिला प्रशासन समेत सत्ताधारी नेताओं की अगर बात करें तो वह केवल मात्र मौके पर पहुंच फोटो खिंचवाने तक सीमित रहे। लेकिन अभी तक यहां किसानों को हुए हजारों लाखों रुपए के नुकसान को लेकर कोई भी मुआवजा राशि नहीं दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द यहां प्रभावित किसानों को मुआवजा जारी किया जाए।