धर्मपुर में सोयाबीन के बाद लगेंगे सरसों के कलस्टर-केएल शर्मा एफपीओ धर्मपुर के सहयोग से लागू की जा रही है ऑयल सीड परियोजना
कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर द्वारा भारतीय कृषि शोध कौंसिल की ऑयल सीड कलस्टर परियोजना के अंतर्गत धर्मपुर विकास खंड में आठ सौ बीघा जमीन पर सोयाबीन की फसल लहलहा उठी है और अब इसी भूमि पर सरसों की फसल बिजी जाएगी। कृषि वैज्ञानिक केएल शर्मा ने ड्रोन टीम के साथ कलस्टरों का दौरा किया और किसानों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया ये पायलेट प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के धर्मपुर में ही चल रहा है।जिसे स्थापित और संचालित करने में एफ़पीओ धर्मपुर सहयोग कर रहा है। एफपीओ के सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब सरसों की बिजाई भी बड़े पैमाने पर कलस्टरों में की जाएगी, जिसकी ट्रेनिंग किसानों को जल्दी ही दी जाएगी।