मुल्थान-बड़ाग्रां सड़क मार्ग खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल बीड़ के अंतर्गत आने वाले छोटा भंगाल घाटी के मुल्थान–बड़ाग्रां सोलह किलोमीटर तथा मुल्थान लोहारडी छह किलोमीटर सड़क मार्ग की वर्तमान में बहुत ही दयनीय हालत बन गई है। इन दोनों सड़क मार्गों पर आश्रित लोआई पंचायत के निवासी बलदेव सिंह, तारा चंद, मस्त राम, राम लाल, दुर्गा दास, राकेश कुमार, राजीव कुमार आदि लोगों ने बताया कि मुल्थान –लोहारडी सड़क मार्ग में छह किलोमीटर के बीच जहां – जहां सीमेंट की टायरिंग की गई है, उन स्थानों में सड़क भाग ठीक है, मगर जिन स्थानों पर तारकोल बिछाया है उन स्थानों में तारकोल के उखड़ जाने से गहरे गड्ढे बन जाने के कारण न केवल वाहन चालकों को वाहनों को चलाना भारी मुशिकल हो रहा है, बल्कि इस सड़क मार्ग में आवाजाजी करने वाले राहगीरों को पैदल चलने तक भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग में कार्यरत विभाग के मजदूर उन गहरे गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी के साथ छोटे – छोटे पत्थर का प्रयोग करने के बजाय उन्हें मात्र मिट्टी डालकर ही इतिश्री कर रहे हैं, जोकि बिल्कुल गलत है। यही हाल मुल्थान – बड़ाग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग है इस सड़क मार्ग के बीच भी टायरिंग के दौरान बिछाया गया तारकोल जगह – जगह उखड़ चुका है। इन लोगों सहित घाटियों के समस्त लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की है कि इन दोनों सड़क मार्गों एक बार फिर से टायरिंग का कार्य करें तथा लोगों की बेहतर सुविधा के लिए शीघ्राति शीघ्र पैचवर्क का कार्य किया जाए। इस बारे में छोटाभंगाल घाटी में तैनात विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनीश ठाकुर ने भी माना कि मुल्थान – लोहारडी सड़क मार्ग में गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। उनका कहना है कि मुल्थान – लोहारडी सड़क मार्ग का टायरिंग का कार्य तीन वर्ष पूर्व एक ठेकेदार को दिया गया है तथा इस सड़क मार्ग के रखाव का कार्य पांच वर्ष तक उसी ठेकेदार का होता है मगर फिर भी उन सड़क मार्गो में पड़ने वाले गहरे गड्ढों को भरने के लिए विभाग के मजदूरों को कार्य के लिए लगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस छह किलो मीटर सड़क मार्ग में पैचवर्क का कार्य उसी ठेकेदार के माध्यम से मार्च में करवा दिया जाएगा।