पधर प्रशासन के साथ हुई फोरलेन समन्वय समिति की बैठक, बैठक में 16 पहलुओं पर हुई चर्चा
मंडी-पठानकोट फोरलेन समन्वय समिति की बैठक पधर प्रशासन और फोरलेन बनाने में लगी कंपनियों के कर्मचारियों के साथ पधर में हुई। बैठक में उपमंडल पधर के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मैजूद रहे। जिन्होंने फोरलेन समन्वय समिति की मांगों को गौर से सुना। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने की। फोरलेन समन्वय समिति के अध्यक्ष चिंत राम ठाकुर और सचिव महेंद्र गुलेरिया ने एसडीएम को फोरलेन की जद में आये प्रभावितों की 16 सूत्रीय अपनी मांगे उनके समक्ष रखी। समन्वय समिति ने बताया कि कुछ लोगों के पास जितनी जमीन थी वो सब फोरलेन में चली गई और उनके पास कोई भी जमीन नहीं बची है जिसमें ये लोग घर बना सके। वहीं कहा कि फोरलेन कंपनी कटिंग के दौरान कटिंग की मिट्टी सड़क पर डाली जा रही जिस कारण बारिश के दिनों में दुर्घटना हो रही और धूप खिले तो सारी धूल आसपास के वातावरण को गंदा कर रही है। वहीं एसडीएम ने कंपनी को निर्देश दिए कि कटिंग के दौरान निकली मिट्टी को डंपिंग साइट में रखे, ताकि लोगों को परेशानी न हो। वहीं समन्वय समिति ने कहा कि फोरलेन के साथ निकली सड़कों की आवाजाही बंद न करें, क्योंकि यह सड़के और रास्ते पहले से निकले हुए है वहीं एसडीएम ने एनएचएआई से ने कहा की ये सभी रास्ते और सड़के पहले से है इनको सुचारू रखे ताकि लोगों को परेशानी न हो। वही कहा कि जिन सड़कों को बंद किया है उनको जल्द से जल्द सुचारू करें। वही एसडीएम ने कहा कि फोरलेन कार्य के चलते किसी को कोई परेशानी न हो इस बात का एनएचएआई विशेष ध्यान रखे और बिजली पानी की व्यवस्था सही हो। वहीं फोरलेन समन्वय समिति के अध्यक्ष चिंत राम ठाकुर और सचिव महेंद्र गुलेरिया ने एसडीएम और एनएचएआई और आए हुए समस्त अधिकारियों का धन्यवाद किया है।